अंतरराष्ट्रीय

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने ईरान के परमाणु ठिकानों के रेडिएशन स्तर पर क्या बताया?
22-Jun-2025 12:09 PM
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने ईरान के परमाणु ठिकानों के रेडिएशन स्तर पर क्या बताया?

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने जानकारी दी है कि ईरान के तीनों परमाणु ठिकानों के पास के इलाक़ों में रेडिएशन का स्तर नहीं बढ़ा है.

आईएईए ने एक्स पर लिखा, "ईरान के तीन परमाणु ठिकानों, जिनमें फ़ोर्दो भी शामिल है, पर हुए हमलों के बाद आईएईए ने पुष्टि की है कि अभी तक वहां के आसपास के इलाके़ में रेडिएशन बढ़ने की कोई ख़बर नहीं है."

आईएईए ने यह भी कहा है कि जैसे-जैसे उन्हें और जानकारी मिलेगी, वे ईरान की स्थिति पर आगे जानकारी देते रहेंगे.

इससे पहले ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) ने अमेरिका की ओर से ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों की निंदा की थी.

इसके अलावा एईओआई ने अपने परमाणु ठिकानों पर हुए अमेरिकी हमलों को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वे इन हमलों की निंदा करें और ईरान के पक्ष का समर्थन करें. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट