अंतरराष्ट्रीय

इसराइली अधिकारियों का दावा- ईरानी परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों में उसका पूरा सहयोग
22-Jun-2025 8:04 AM
इसराइली अधिकारियों का दावा- ईरानी परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों में उसका पूरा सहयोग

अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमले किए हैं. इसराइल का कहना है कि इन हमलों में उसका पूरा सहयोग है.

रॉयटर्स समाचार एजेंसी के मुताबिक़, इसराइली अधिकारियों ने इसराइली पब्लिक ब्रॉडकास्टर 'कान' को बताया कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए अमेरिकी हमलों में उनका पूरा सहयोग था.

ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर दी.

उन्होंने लिखा, "हमने फ़ोर्दो, नतांज़ और इस्फ़हान समेत ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमलों को अंजाम दिया है. सभी विमान अब ईरान के वायु क्षेत्र से बाहर हैं."

ट्रंप ने आगे लिखा कि फ़ोर्दो पर 'सारे बम' गिराए गए हैं और सभी विमान सुरक्षित रूप से अमेरिका वापस लौट रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट