अंतरराष्ट्रीय
ब्राजील में ‘हॉट एयर बैलून’ आग लगने से आठ लोगों की मौत और 13 व्यक्ति घायल
21-Jun-2025 10:33 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रियो डी जेनेरियो, 21 जून। ब्राजील के दक्षिणी राज्य सांता कैटरीना में शनिवार को एक ‘हॉट एयर बैलून’ में आग लगने से यह नीचे गिर गया, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन कर्मियों ने यह जानकारी दी।
स्थानीय समाचार आउटलेट जी1 द्वारा साझा की गई वीडियो में ‘हॉट एयर बैलून’ आग की लपटों से घिरा हुआ और जमीन की ओर गिरता हुआ नजर आ रहा है तथा इससे धुएं का गुबार भी उठ रहा है।
सांता कैटरीना के सैन्य अग्निशमन दल ने बताया कि इस हादसे में 13 लोग बच गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि ‘हॉट एयर बैलून’ में चालक सहित 21 लोग सवार थे।
जी1 की खबर के अनुसार, साओ पाउलो राज्य में पिछले रविवार को ‘हॉट एयर बैलून’ गिर गया था, जिसमें 27 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी जबकि 11 लोग घायल हो गए थे। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


