अंतरराष्ट्रीय

इसराइली हमलों के बीच ईरान ने परमाणु वार्ता से किया इनकार
21-Jun-2025 8:45 AM
इसराइली हमलों के बीच ईरान ने परमाणु वार्ता से किया इनकार

-रचेल म्यूलर

ईरान ने कहा है कि जब तक उस पर हमले हो रहे हैं, वह अपने परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत फिर से शुरू नहीं करेगा.

यह बयान ऐसे वक़्त आया है जब इसराइल के रक्षा मंत्री ने ईरान के साथ लंबे संघर्ष की चेतावनी दी है.

ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने कहा कि ईरान केवल तभी बातचीत पर विचार करेगा जब इसराइल अपने हमले बंद करेगा.

उन्होंने यह भी दोहराया कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण है और इसराइल के हमले अंतरराष्ट्रीय क़ानून के ख़िलाफ़ हैं.

अब्बास अराग़ची ने कहा, "मैं साफ़ कर दूं कि हमारी रक्षा क्षमताओं पर कोई समझौता नहीं होगा."

वहीं इसराइली सेना के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ इयाल ज़मीर ने एक वीडियो संदेश में कहा कि इसराइल को एक लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए और आगे "कठिन दिन" आने वाले हैं.

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने शुक्रवार को जेनेवा में यूरोपीय नेताओं से मुलाकात की. इस मुलाकात में यूरोपीय नेताओं ने उनसे अमेरिका के साथ परमाणु कार्यक्रम को लेकर फिर से बातचीत शुरू करने की अपील की.

इस बीच दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है. इसराइली सेना ने जानकारी दी है कि उन्होंने ईरान के मिसाइल ठिकानों पर एक और बड़ा हमला किया है. यह हमला तब हुआ जब ईरान ने इसराइल के केंद्र की ओर मिसाइलें दागीं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट