अंतरराष्ट्रीय
ग़ज़ा में एक सहायता वितरण स्थल पर जुटी एक भीड़ पर इसराइली सेना ने गोलीबारी की है. चिकित्सकों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि इस गोलीबारी में 23 फ़लस्तीनियों की मौत हो गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों और चिकित्सकों ने बताया कि मध्य ग़ज़ा में अमेरिका और इसराइल समर्थित ग़ज़ा मानवीय फाउंडेशन (जीएचएफ़) द्वारा संचालित सहायता वितरण केंद्र के निकट हजारों लोगों पर टैंकों और ड्रोनों से गोलीबारी की गई.
नुसेरात के अल-अवदा अस्पताल के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि 23 शव और 100 से ज़्यादा घायल लोगों को वहां लाया गया है. अस्पताल से मिली तस्वीरों में शव फर्श पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.
इसराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई.
हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मई के अंत से अब तक इसी तरह की घटनाओं में 400 से ज़्यादा फ़लस्तीनी मारे जा चुके हैं.
इसके अलावा एक अलग हमले में, फ़लस्तीनी रेड क्रिसेंट के एक चिकित्सक ने बताया कि डेर अल-बलाह के पश्चिम में अल-मसार क्षेत्र में एक घर को निशाना बनाकर किए गए इसराइली हवाई हमले में 11 फलस्तीनी मारे गए हैं और अन्य घायल हो गए. (bbc.com/hindi)


