अंतरराष्ट्रीय

इसराइल और ईरान के हमले में दोनों देशों के कितने लोगों की जान गई और कितने ज़ख़्मी
20-Jun-2025 8:43 AM
इसराइल और ईरान के हमले में दोनों देशों के कितने लोगों की जान गई और कितने ज़ख़्मी

इसराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार सुबह ईरान के हमलों में 271 लोग घायल हुए हैं.

इसमें 71 लोग सोरोका अस्पताल पर हुए हमले में ज़ख़्मी हुए हैं. मंगलवार को इसराइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि संघर्ष शुरू होने के बाद से ईरानी मिसाइल हमलों में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं और 592 अन्य घायल हुए हैं.

वहीं मंगलवार को ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि संघर्ष शुरू होने के बाद इसराइली हवाई हमलों में कम से कम 224 लोग मारे गए हैं और 1,200 से अधिक घायल हुए हैं.

ईरान पर नज़र रखने वाली वॉशिंगटन स्थित मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी (एचआरएएनए) ने बताया है कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को संघर्ष शुरू होने के बाद से ईरान में 639 लोग मारे गए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट