अंतरराष्ट्रीय
ऑस्ट्रेलिया ने तेहरान स्थित दूतावास में कामकाज बंद किया, बताई ये वजह
20-Jun-2025 8:30 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि ईरान में 'बिगड़ते सुरक्षा हालात' के चलते वह तेहरान स्थित अपने दूतावास का कामकाज फ़िलहाल रोक रहा है.
ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा, "मौजूदा हालात में हमारी कांसुलर सेवाएं देने की क्षमता बेहद सीमित है. हवाई क्षेत्र अब भी बंद है."
ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी अधिकारियों और उनके परिवार को ईरान छोड़ने का निर्देश दिया है.
पेनी वोंग ने कहा कि कांसुलर स्टाफ को ईरान के पड़ोसी देश अज़रबैजान में तैनात किया जा रहा है.
विदेश मंत्री ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के राजदूत फ़िलहाल तेहरान में ही रहेंगे.
ईरान में मौजूद कम से कम 1,500 ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों और उनके परिवारों ने वहां से निकलने के लिए मदद मांगी है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे