अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका फिर शुरू करेगा विदेशी स्टूडेंट्स को वीज़ा देने की प्रक्रिया, लेकिन रखी ये शर्त
19-Jun-2025 11:30 AM
अमेरिका फिर शुरू करेगा विदेशी स्टूडेंट्स को वीज़ा देने की प्रक्रिया, लेकिन रखी ये शर्त

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि वह इंटरनेशनल स्टूडेंट वीज़ा के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल करना फिर से शुरू करेगा.

ये भी कहा गया है कि वीज़ा अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की जाएगी. इसके लिए सभी आवेदकों को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की प्राइवेसी सेटिंग 'पब्लिक' रखने का निर्देश दिया जाएगा.

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रेस रिलीज़ में कहा गया है, "हम अपनी वीज़ा स्क्रीनिंग में सभी उपलब्ध जानकारियों का इस्तेमाल करते हैं ताकि ऐसे आवेदकों की पहचान की जा सके जिन्हें अमेरिका में प्रवेश की मंज़ूरी नहीं दी जा सकती, ख़ासकर ऐसे लोग जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा हो सकते हैं."

विदेश विभाग ने कहा, "नई गाइडलाइन के तहत आवेदकों की ऑनलाइन मौजूदगी सहित विस्तृत और सघन जांच की जाएगी."

अमेरिका के विदेश विभाग के मुताबिक़ विदेशों में स्थित अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास जल्द ही इन वीज़ा आवेदनों की शेड्यूलिंग फिर से शुरू करेंगे.

इससे पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर में अपने दूतावासों को स्टूडेंट वीज़ा के लिए अपॉइंटमेंट बंद करने का आदेश दिया था.

ट्रंप सरकार ने कहा था कि वह आवेदकों के सोशल मीडिया अकाउंट की गहन जांच के लिए एक योजना पर काम कर रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट