अंतरराष्ट्रीय

ईरान की राजधानी तेहरान में तेज़ धमाकों की आवाज़
19-Jun-2025 8:31 AM
ईरान की राजधानी तेहरान में तेज़ धमाकों की आवाज़

इसराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तेहरान में तेज़ धमाकों की आवाज़ें सुनी गई हैं.

बीबीसी फ़ारसी के मुताबिक़, जिस समय ईरानी मीडिया ने तेहरान में बड़े विस्फोटों की आवाज़ों की सूचना दी, उसी समय इसराइल की सेना ने घोषणा की कि देश की वायु सेना ईरानी राजधानी में सैन्य ठिकानों पर हमले कर रही है.

इस बीच, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर ने कहा है कि इसराइल की कई मिसाइलों ने तेहरान के उत्तरी और पूर्वी उपनगरों को निशाना बनाया है.

तबनक समाचार साइट ने बताया कि तेहरान के पूर्वी और पश्चिमी इलाक़ों के साथ-साथ करज को भी इसराइल ने निशाना बनाया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट