अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर से मिलेंगे ट्रंप
18-Jun-2025 11:55 AM
पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर से मिलेंगे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर से मुलाकात करेंगे.

ट्रंप और मुनीर की मुलाकात व्हाइट हाउस में दोपहर 1 बजे (वाशिंगटन समयानुसार) होगी. इस दौरान मीडिया की मौज़ूदगी नहीं होगी.

आसिम मुनीर 14 जून से अमेरिका की यात्रा पर हैं. ट्रंप के साथ उनकी ये मुलाकात पहले से तय थी. हालांकि, ट्रंप और मुनीर की मुलाकात ईरान और इसराइल के बीच बढ़ते तनाव के दौरान हो रही है.

ईरान और पाकिस्तान पड़ोसी देश हैं.

ईरानी मीडिया के अनुसार, मुनीर ने हाल ही में मई के आख़िर में ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ़ स्टाफ़ मोहम्मद हुसैन बाघेरी से मुलाकात की थी, जिनकी 13 जून को इसराइल के हवाई हमले में मौत हो गई.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट