अंतरराष्ट्रीय
ईरान स्थित भारत के दूतावास ने तेहरान में रह रहे भारतीयों को शहर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी है.
इसराइल और ईरान के बीच बढ़ते टकराव के बीच भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है, "सभी भारतीय नागरिक, जो अपने संसाधनों का इस्तेमाल कर तेहरान से बाहर जा सकते हैं, उन्हें शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर चले जाने की सलाह दी जाती है."
वहीं जो भारतीय नागरिक तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उन्हें तुरंत तेहरान स्थित भारतीय दूतावास को अपना लोकेशन और नंबर देने के लिए कहा गया है.
भारतीय दूतावास ने संपर्क करने के लिए ये तीन नंबर जारी किए हैं- +989010144557; +989128109115; +989128109109
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान की राजधानी तेहरान को तुरंत खाली किए जाने की सलाह दी थी. उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर लिखा, "सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए!" (bbc.com/hindi)


