अंतरराष्ट्रीय

इसराइल के लिए जासूसी करने के आरोप में ईरान में एक शख़्स को सज़ा-ए-मौत
17-Jun-2025 8:56 AM
इसराइल के लिए जासूसी करने के आरोप में ईरान में एक शख़्स को सज़ा-ए-मौत

इसराइल से तनाव के बीच ईरान ने एक शख़्स को 'इसराइल के लिए जासूसी' करने के आरोप में मौत की सज़ा दी गई है.

इस बात की जानकारी ईरान की न्यायपालिका ने दी है.

न्यायपालिका के मुताबिक़, इस फै़सले को अदालत की पूरी प्रक्रिया के बाद अमल में लाया गया है.

ईरानी न्यायपालिका से जुड़ी ख़बरें देने वाली एजेंसी मिज़ान के मुताबिक़, इस्माइल फ़ेकरी को दिसंबर 2023 में गिरफ़्तार किया गया था.

न्यायपालिका के मुताबिक़, इस्माइल फ़ेकरी पर इसराइल की ख़ुफ़िया एजेंसी 'मोसाद का सहयोग' करने का आरोप था.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट