अंतरराष्ट्रीय

इसराइली सेना का दावा: ईरान ने फिर दागीं मिसाइलें, तेहरान में भी हुए धमाके
17-Jun-2025 8:29 AM
इसराइली सेना का दावा: ईरान ने फिर दागीं मिसाइलें, तेहरान में भी हुए धमाके

इसराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) का कहना है कि ईरान ने एक बार फिर इसराइल की ओर मिसाइलें दागी हैं.

वहीं, ईरानी सरकारी मीडिया ने मंगलवार सुबह तेहरान में कई नए विस्फोट होने की पुष्टि की है.

आईडीएफ ने लगातार किए गए एक्स पोस्ट में जानकारी दी कि ईरान ने उत्तरी और मध्य इसराइल में मिसाइल हमले किए हैं, जिसके बाद इन इलाकों में एयर सायरन बजने लगे हैं.

आईडीएफ के अनुसार, मिसाइल हमलों के बाद लाखों इसराइली नागरिकों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेनी पड़ी.

उधर, रॉयटर्स समाचार एजेंसी के मुताबिक, ईरानी मीडिया ने बताया कि तेहरान में कई विस्फोट हुए हैं और हवाई रक्षा प्रणाली ने भारी गोलाबारी की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट