अंतरराष्ट्रीय

ईरान–इसराइल संघर्ष के चलते भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान में पढ़ रहे भारतीय स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर बयान जारी किया है.
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि तेहरान स्थित भारतीय दूतावास हालात पर लगातार नज़र बनाए हुए है और भारतीय छात्र-छात्राओं से संपर्क में है.
बयान में लिखा गया है, "तेहरान में भारतीय दूतावास लगातार वहां के हालात पर नज़र बनाए हुए है और ईरान में रह रहे भारतीय स्टूडेंट्स से संपर्क बनाए हुए है ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके."
"कुछ छात्रों को दूतावास की मदद से ईरान के ही सुरक्षित इलाकों में भेजा गया है. अन्य संभावित विकल्पों पर भी विचार चल रहा है. जैसे ही कोई नई जानकारी होगी, उसे साझा किया जाएगा."
भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि भारतीय दूतावास ईरान में रह रही भारतीय कम्युनिटी के नेताओं से संपर्क में है ताकि सभी की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित की जा सके. (bbc.com/hindi)