अंतरराष्ट्रीय

तनाव के बीच बंद हुआ लेबनान का हवाई क्षेत्र फिर खुला
15-Jun-2025 9:16 AM
तनाव के बीच बंद हुआ लेबनान का हवाई क्षेत्र फिर खुला

लेबनान ने स्थानीय समयानुसार सुबह दस बजे अपना हवाई क्षेत्र फिर से खोल दिया है.

लेबनाना के लोक निर्माण और परिवहन मंत्रालय की ओर से की गई घोषणा में इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि हवाई क्षेत्र को बंद करने का निर्णय ज़रूरी सुरक्षा कारणों से लिया गया है.

थोड़ी देर पहले, बीबीसी ने बताया था कि जॉर्डन ने भी अपना हवाई क्षेत्र फिर से खोल दिया है.

हालांकि, हमले की रात से इसराइल की तरफ़ से कोई अपडेट नहीं आया था. इसराइल ने घोषणा की थी कि उसका हवाई क्षेत्र "अगली सूचना तक" बंद रहेगा.

ईरान की सरकारी मीडिया एजेंसी इरना ने भी कहा है कि "अगली सूचना तक" देश में कोई भी उड़ान संचालित नहीं होगी.

फ़्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 पर फिलहाल मध्य पूर्व के एक महत्वपूर्ण हिस्से में आसमान में कोई भी विमान नहीं दिख रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट