अंतरराष्ट्रीय

ईरान और इसराइल के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच टेलीफ़ोन पर बातचीत हुई है. यह बातचीत क़रीब एक घंटे तक चली.
ट्रंप ने इस बातचीत की जानकारी अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर साझा की है.
उन्होंने लिखा, "राष्ट्रपति पुतिन ने आज सुबह मुझे जन्मदिन की बधाई देने के लिए फ़ोन किया. लेकिन असल में हमारी बातचीत का ज़्यादा फ़ोकस ईरान पर रहा. एक ऐसा देश जिसे पुतिन अच्छी तरह जानते हैं."
"हमने ईरान को लेकर लंबी बात की. रूस और यूक्रेन पर थोड़ी ही देर बात हुई, उस पर अगली हफ़्ते चर्चा होगी."
ट्रंप ने यह भी बताया कि रूस और यूक्रेन दोनों अपने क़ैदियों की अदला-बदली की योजना पर काम कर रहे हैं और दोनों देशों की तरफ़ से बड़ी संख्या में क़ैदियों की तुरंत अदला-बदली हो रही है.
उन्होंने लिखा, "पुतिन का मानना है और मैं भी यही सोचता हूं कि इसराइल और ईरान के बीच जो लड़ाई चल रही है, अब उसे ख़त्म होना चाहिए. मैंने उनसे यह भी कहा कि उन्हें भी अपनी लड़ाई ख़त्म करनी चाहिए."
ईरान ने रविवार को इसराइल पर एक बड़ा हमला शुरू किया है. वहीं इसराइल ने भी ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने का दावा किया है.
इसके अलावा, ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) ने इसराइल को चेतावनी दी है कि अगर इसराइल ईरान पर अपने हमले जारी रखेगा, तो ईरान और भी तेज़ी से इसराइल पर हमले करेगा. (bbc.com/hindi)