अंतरराष्ट्रीय
मिनेसोटा में दो जनप्रतिनिधियों को गोली मारी गई: मेयर
14-Jun-2025 9:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ब्रुकलिन, 14 जून। अमेरिका के मिनेसोटा प्रांत के दो जनप्रतिनिधियों को शनिवार तड़के उनके घरों में गोली मारी गई। यह जानकारी चैम्पलिन शहर के मेयर ने दी।
चैम्पलिन के मेयर रयान सबास ने कहा कि प्रांतीय सीनेटर जॉन हॉफमैन और प्रांतीय प्रतिनिधि मेलिसा हॉर्टमैन को गोली मारी गई तथा हॉफमैन की पत्नी को भी गोली मारी गई।
मामले के बारे में अवगत एक व्यक्ति ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि जांचकर्ताओं का मानना है कि संदिग्ध व्यक्ति स्वयं को कानून प्रवर्तन अधिकारी बता रहा था। व्यक्ति ने कहा कि जांचकर्ता अभी भी हमले के मकसद का पता लगाने पर काम कर रहे हैं और जांच अभी शुरुआती चरण में है।
गवर्नर टिम वाल्ज ने कहा कि गोलीबारी लक्षित थी। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


