अंतरराष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की शनिवार को हुई बैठक में चीन के दूत फू कोंग ने कहा कि इसराइल ने ईरान की संप्रभुता, सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन किया है, जिसकी निंदा चीन करता है.
उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को लेकर चीन को गहरी चिंता है, क्योंकि इससे ईरान के परमाणु समझौते पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.
फू कोंग ने इसराइल से तुरंत सभी सैन्य कार्रवाई रोकने की अपील की, ताकि स्थिति और न बिगड़े.
उन्होंने कहा कि परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) के हस्ताक्षरकर्ता के तौर पर ईरान को परमाणु ऊर्जा का शांतिपूर्ण उपयोग करने का जो अधिकार मिला है, उसका पूरी तरह से सम्मान किया जाना चाहिए.
चीन और ईरान क़रीबी साझेदार हैं, ख़ासकर ऊर्जा और विकास से जुड़ी परियोजनाओं में.
मार्च में चीन ने ईरान और रूस के उप विदेश मंत्रियों को बीजिंग आमंत्रित किया था, जहां उन्होंने ईरान के परमाणु मुद्दे पर चर्चा की और उस पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की मांग की थी. (bbc.com/hindi)