अंतरराष्ट्रीय

ईरान के हमलों के बाद इसराइल में कैसे हैं हालात
14-Jun-2025 10:31 AM
ईरान के हमलों के बाद इसराइल में कैसे हैं हालात

-जॉ फ़्लोटो

ईरान ने शनिवार सुबह इसराइल पर मिसाइल हमले किए, जिसके बाद देश के कई हिस्सों में सायरन बजने लगे.

सायरन की आवाज़ सुनकर लाखों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे.

कई मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया गया, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कुछ मिसाइलें अपने निशाने पर लगीं.

सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इसराइल के एक रिहायशी इलाके़ की सड़क पर मिसाइल गिरी है.

तस्वीरों में सड़कों पर मलबा फैला है, गाड़ियां क्षतिग्रस्त हैं और एक घर का हिस्सा गिरा हुआ दिखाई दे रहा है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ कुछ लोगों को नुक़सान पहुंचा है.

हालांकि, सुरक्षा कारणों से अधिकारी अब तक यह नहीं बता रहे हैं कि मिसाइलें किन-किन जगहों पर गिरीं, क्योंकि इससे ईरान को रणनीतिक फ़ायदा हो सकता है.


अन्य पोस्ट