अंतरराष्ट्रीय

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर ने कहा, 'यूके जांचकर्ताओं की टीम भारत रवाना'
13-Jun-2025 8:50 AM
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर ने कहा, 'यूके जांचकर्ताओं की टीम भारत रवाना'

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने कहा कि, अहमदाबाद से लंदन गैटविक आ रहे विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना 'बेहद दुखद ख़बर है.'

उन्होंने कहा, “मैं और पूरा ब्रिटेन हादसे में मारे गए लोगों और उनके परिजनों के साथ दुख की इस घड़ी में खड़ा है.”

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ब्रितानी जांचकर्ताओं का दल, जांच में सहयोग देने के लिए अहमदाबाद रवाना हो गया है.”

एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त बी787 ड्रीमलाइनर एयरक्राफ़्ट में कुल 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे. इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई और सात डच नागरिक सवार थे.

स्टार्मर ने कहा कि विमान में सवार ब्रितानी नागरिकों के परिजन ब्रिटिश विदेश मंत्रालय से जानकारी हासिल कर सकते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट