अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप बोले- चीन के साथ डील हुई, टैरिफ़ को लेकर क्या बताया
12-Jun-2025 8:43 AM
ट्रंप बोले- चीन के साथ डील हुई, टैरिफ़ को लेकर क्या बताया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन के साथ अमेरिका की 'डील हो गई' है. इस बारे में ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है.

ट्रंप ने लिखा, "चीन के साथ हमारा समझौता हो गया है, जो राष्ट्रपति शी और मेरे बीच अंतिम मंज़ूरी के अधीन है. फुल मैग्नेट्स और कई आवश्यक दुर्लभ तत्व, चीन की ओर से, शुरू में ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे."

उन्होंने लिखा, "फुल मैग्नेट्स और कई आवश्यक दुर्लभ तत्व, चीन की ओर से, शुरू में ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे. इसी तरह, हम चीन को वह उपलब्ध कराएंगे जिस पर सहमति हुई थी, जिसमें चीनी स्टूडेंट के हमारे कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ में आना भी शामिल हैं (जो मेरे लिए हमेशा अच्छा रहा है!)."

टैरिफ़ के बारे में ट्रंप ने लिखा, "हमें कुल 55% टैरिफ़ मिल रहा है, चीन को 10%. संबंध बहुत अच्छे हैं!"

वहीं चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने एक्स पर पोस्ट किया, "चीन-अमेरिका इकोनॉमिक एंड ट्रेड कंसल्टेशन मैकेनिज़्म की पहली मीटिंग लंदन में हुई. वार्ता के दौरान, दोनों पक्षों ने स्पष्ट और गहन बातचीत की, और चिंता वाले आर्थिक और व्यापार मुद्दों पर दोनों पक्षों ने अपने विचार रखे."  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट