अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के इस रूख से लग सकता है ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया को झटका
12-Jun-2025 8:34 AM
अमेरिका के इस रूख से लग सकता है ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया को झटका

ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के साथ किए गए पनडुब्बी सौदे की अमेरिका ने समीक्षा शुरू कर दी है. अमेरिका ने कहा है कि यह सुरक्षा समझौता उसके "अमेरिका फर्स्ट " एजेंडे के अनुसार होना चाहिए.

इस त्रिपक्षीय समझौते को चीन की बढ़ती शक्ति के जवाब के रूप में देखा जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया को अमेरिका से अपनी पहली परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी मिलेगी.

ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने पिछले वर्ष अपनी समीक्षा की थी. दोनों देशों ने अमेरिकी जांच को सामान्य मानते हुए कहा है कि नए प्रशासन का सौदे का पुनर्मूल्यांकन करना स्वाभाविक है.

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब अमेरिका ऑस्ट्रेलिया पर अपना सैन्य खर्च जीडीपी के दो प्रतिशत से बढ़ाकर साढ़े तीन प्रतिशत करने का दबाव बनाए हुए है.

अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने इस बात का विरोध किया है.

करीब 176 बिलियन पाउंड के इस समझौते पर साल 2021 में हस्ताक्षर किए गए थे. उस समय तीनों देशों के अलग-अलग नेता इसमें शामिल थे.

एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बीबीसी को बताया, "विभाग ऑकस की समीक्षा कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पिछले प्रशासन में किया गया यह सौदा 'अमेरिका फर्स्ट' एजेंडे के अनुसार है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट