अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम करने का रास्ता साफ़ होता दिख रहा है. दोनों देश व्यापार की एक रूपरेखा बनाने को लेकर सहमत हो गए हैं.
दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों ने लंदन में दो दिन तक चली वार्ता के बाद यह घोषणा की है. दोनों देशों के बीच तय की गई योजना को मंज़ूरी के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग को भेजा जाएगा.
अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि इस समझौते के बाद दुर्लभ खनिजों और चुंबक पर लगाया गया प्रतिबंध समाप्त हो जाएगा.
चीन के साथ हुई इस बैठक में आधुनिक प्रौद्योगिकी के लिए दुर्लभ खनिजों का मुद्दा शीर्ष पर था.
पिछले महीने अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ़ को लेकर एक अस्थाई सहमति बनी थी लेकिन इसके बाद दोनों देश एक-दूसरे पर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगा रहे हैं.
अमेरिका ने कहा है कि चीन से दुर्लभ धातुओं और चुंबक निर्यात धीमा रहा, यह स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों तक हर चीज़ के निर्माण के लिए ज़रूरी है. (bbc.com/hindi)