अंतरराष्ट्रीय

शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्रियों का आईएसएस जाने का एक्सियम-4 मिशन फिर टला
11-Jun-2025 8:38 AM
शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्रियों का आईएसएस जाने का एक्सियम-4 मिशन फिर टला

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुंभाशु शुक्ला का एक्सियम-4 मिशन एक बार फिर टल गया है.

'स्टैटिक फायर' परीक्षण के बाद बूस्टर की जांच के दौरान लिक्विड ऑक्सीजन लीक का पता चलने के बाद मिशन को रोक दिया गया है.

इसरो ने कहा है कि लीक ठीक किए जाने के बाद फिर से इस मिशन को मंज़ूरी दी जाएगी.

वहीं स्पेसएक्स ने कहा है कि लीक ठीक करने के बाद वह नई लॉन्च की तारीख की घोषणा करेगा.

इस मिशन के तहत भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन यानी आईएसएस भेजा जाना है.

इससे पहले शुभांशु शुक्ला को आठ जून को अंतरिक्ष स्टेशन की ओर रवाना होना था, लेकिन ख़राब मौसम की वजह से इसे 11 जून के लिए टाल दिया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट