अंतरराष्ट्रीय

लॉस एं​जेलिस में हिंसा के बाद मेयर ने आंशिक कर्फ़्यू की घोषणा की
11-Jun-2025 8:36 AM
लॉस एं​जेलिस में हिंसा के बाद मेयर ने आंशिक कर्फ़्यू की घोषणा की

लॉस एं​जेलिस की मेयर करेन बास ने आव्रजन छापों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शनों से निपटने के लिए लॉस एं​जेलिस में आंशिक कर्फ़्यू की घोषणा की है.

बास ने कहा कि कर्फ़्यू आज रात 8 बजे से कल सुबह 6 बजे तक रहेगा. उन्होंने कहा कि पूरे शहर में "काफ़ी नुक़सान" हुआ है, ऐसे में यह ज़रूरी है.

लॉस एंजेलिस पुलिस प्रमुख जिम मैकडॉनेल ने कहा कि शहर में लगातार बढ़ रही अशांति के बाद लोगों की जान बचाने और संपत्ति की सुरक्षा के लिए कर्फ़्यू एक आवश्यक उपाय है.

उन्होंने कहा कि अगर कोई भी इस दौरान कर्फ़्यू को तोड़ता है तो उसे गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि शनिवार को 27 लोग, रविवार को 40, सोमवार को 114 और आज अभी तक 197 लोग गिरफ़्तार किए गए हैं.

बास ने कहा है कि वह राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करने के लिए संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, "वह चाहती हैं कि ट्रंप आईसीई छापे बंद कर दें." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट