अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रिया: ग्रात्ज़ शहर की मेयर ने कहा- स्कूल में हुई गोलीबारी में 10 लोगों की मौत
10-Jun-2025 7:05 PM
ऑस्ट्रिया: ग्रात्ज़ शहर की मेयर ने कहा- स्कूल में हुई गोलीबारी में 10 लोगों की मौत

-पॉल किरबी

ऑस्ट्रिया के ग्रात्ज़ शहर में आज स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे गोलीबारी की घटना हुई. ग्रात्ज़ की मेयर एल्के कार ने कहा है कि गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हुई है.

मृतकों में स्कूल के कई स्टूडेंट शामिल हैं और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. स्कूल के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

पुलिस का कहना है कि उन्होंने अपने स्पेशलिस्ट कोबरा टैक्टिकल यूनिट को भी तैनात किया है, जो हमलों और बंधक बनाए जाने वाली स्थितियों से निपटती है.

पुलिस को ऐसा लगता है कि संदिग्ध बंदूकधारी ने स्कूल में हमला करने के बाद खुद को गोली मार ली है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बंदूकधारी इस हाई का स्कूल का मौजूदा छात्र था या पूर्व छात्र. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट