अंतरराष्ट्रीय

लॉस एंजेलिस में नेशनल गार्ड्स की तैनाती के ट्रंप के आदेश का जेडी वेंस ने किया समर्थन
10-Jun-2025 11:08 AM
लॉस एंजेलिस में नेशनल गार्ड्स की तैनाती के ट्रंप के आदेश का जेडी वेंस ने किया समर्थन

लॉस एंजेलिस में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए नेशनल गार्ड के जवानों की तैनाती को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ज़रूरी बताया है.

उन्होंने एक्स पर लिखा, "ये प्रशासन किसी भी अराजकता से डरने वाला नहीं है. राष्ट्रपति ट्रंप पीछे नहीं हटेंगे."

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजेलिस में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए मंगलवार को अतिरिक्त 2,000 नेशनल गार्ड के जवानों और 700 मरीन की तैनाती का आदेश दिया है.

अमेरिका में कैलिफ़ोर्निया के शहर लॉस एंजेलिस में अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंसी की ओर से अवैध प्रवासियों पर की गई छापेमारी के विरोध में लगातार चार दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट