अंतरराष्ट्रीय

यूनुस से मुलाकात के लिए ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप का कोई पत्र नहीं मिला: मुख्य सलाहकार कार्यालय
09-Jun-2025 11:32 AM
यूनुस से मुलाकात के लिए ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप का कोई पत्र नहीं मिला: मुख्य सलाहकार कार्यालय

ढाका, 9 जून। बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार के कार्यालय को अभी तक वह पत्र नहीं मिला है जो ब्रिटेन की पूर्व मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक ने अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस से मुलाकात के अनुरोध के लिए भेजा है।

बीडी न्यूज ने रविवार को मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम के हवाले से कहा, ‘‘हमें अभी तक उनसे कोई पत्र नहीं मिला है।’’

प्रेस सचिव ने कहा, ‘‘हम पांच जून से ईद-उल-अजहा की छुट्टी पर हैं। हम सोमवार को शाम 7:30 बजे ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे। चूंकि हमें अभी तक पत्र नहीं मिला है, इसलिए इस मामले पर टिप्पणी करने का यह कोई अवसर नहीं है।’’

ब्रिटिश सांसद सिद्दीक ने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर ‘गलतफहमी’ दूर करने के लिए पत्र में लंदन में यूनुस से मुलाकात का अनुरोध किया है।

यूनुस को चार जून को लिखे पत्र में सिद्दीक ने अगले सप्ताह मुख्य सलाहकार की लंदन यात्रा के दौरान इस विवाद पर चर्चा करने का अवसर मांगा।

यूनुस 10-13 जून तक ब्रिटेन की अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान महाराजा चार्ल्स से मिलेंगे और डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर से भी मुलाकात करेंगे।

सिद्दीक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बैठक से ‘‘ढाका में भ्रष्टाचार विरोधी समिति द्वारा फैलाई गई गलतफहमी दूर हो सकती है कि मुझे अपनी मां की बहन, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बारे में सवालों के जवाब देने हैं’’।

उन्होंने कहा ‘‘मैं एक ब्रिटिश नागरिक हूं, लंदन में पैदा हुई हूं और पिछले एक दशक से संसद में हैम्पस्टेड और हाईगेट के लोगों का प्रतिनिधित्व कर रही हूं। बांग्लादेश में मेरी कोई संपत्ति या कोई व्यावसायिक हित नहीं है।’’ (भाषा)


अन्य पोस्ट