अंतरराष्ट्रीय

कमला हैरिस ने विरोध प्रदर्शनों में ट्रंप प्रशासन के फ़ैसले को बताया ख़तरनाक क़दम
09-Jun-2025 9:06 AM
कमला हैरिस ने विरोध प्रदर्शनों में ट्रंप प्रशासन के फ़ैसले को बताया ख़तरनाक क़दम

अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने लॉस एंजेलिस में विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए ट्रंप प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई की अलोचना की है.

उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन की कार्रवाई "जनता की सुरक्षा के बारे में नहीं है बल्कि डर फैलाने की कोशिश है."

कमला हैरिस कहा, "नेशनल गार्ड की तैनाती एक ख़तरनाक क़दम है, जिसका मक़सद अराजकता को भड़काना है. यह ट्रंप प्रशासन की एक क्रूर और सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है, जिसका मक़सद घबराहट और बंटवारा फैलाना है."

कैलिफ़ोर्निया की पूर्व अटॉर्नी जनरल हैरिस ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, "विरोध प्रदर्शन एक ताक़तवर ज़रिया है जो न्याय की लड़ाई में बेहद ज़रूरी है."

"मैं उन लाखों अमेरिकियों के साथ हूं जो हमारे ज़रूरी हक़ और आज़ादी को बचाने के लिए आवाज़ उठा रहे हैं."

अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक़, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद कमला हैरिस 2026 में अपने गृह राज्य कैलिफ़ोर्निया में गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने के बारे में सोच रही हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को लॉस एंजेलिस में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए नेशनल गार्ड्स के 2,000 जवानों की तैनाती का आदेश दिया था.

ये प्रदर्शन अवैध प्रवासियों के ख़िलाफ़ की गई छापेमारी की कार्रवाई के ख़िलाफ़ हो रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट