अंतरराष्ट्रीय
-एलेक्स फ़िलिप्स और सेबेस्चियन अशर
इसराइली सेना ने कहा है कि उन्होंने हमास के ग़ज़ा प्रमुख मोहम्मद सिनवार के शव की पहचान कर ली है और उसे ढूंढ निकाला है.
रविवार को इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस ने बताया कि सिनवार का शव ग़ज़ा के दक्षिण में ख़ान यूनिस के यूरोपियन अस्पताल के नीचे बनी एक सुरंग में मिला.
इसराइली सेना का कहना है कि उसने डीएनए टेस्ट के ज़रिए सिनवार के शव की पहचान की है. हालांकि हमास ने अभी तक सार्वजनिक तौर पर सिनवार की मौत की पुष्टि नहीं की है.
49 साल के सिनवार की मौत 13 मई को हुए एक हवाई हमले में हुई थी. हमास संचालित सिविल डिफ़ेंस एजेंसी के मुताबिक़, जिसमें 28 लोग मारे गए और कई घायल हुए थे.
आईडीएफ़ ने बताया कि सिनवार के शव के पास हमास के रफ़ाह ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद सबानेह का शव भी मिला है.
आईडीएफ़ ने आगे कहा, “सिनवार और सबानेह से जुड़े कई सामान भी मिले हैं, साथ ही कुछ अन्य खुफ़िया सूचनाएं भी मिली हैं, जिन्हें आगे की जांच के लिए भेजा गया है.”
आईडीएफ़ ने बताया कि वहां अन्य शव भी मिले हैं, जिनकी पहचान की जा रही है. (bbc.com/hindi)