अंतरराष्ट्रीय

-फ्रांसिस माओ
कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे पर बोगोटा में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने गोलियां चलाईं.
बताया जा रहा है मिगुएल पर तीन गोलियां चलाई गई थीं, और उनके सिर में दो गोलियां लगी हैं.
39 साल के मिगुएल उरीबे टर्बे शनिवार को बोगोटा में एक पार्क में लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, पुलिस ने घटनास्थल से 15 साल के एक किशोर को गिरफ़्तार किया है.
फ़ोन पर रिकॉर्ड किए फुटेज में देखा गया कि जिस वक्त वो भाषण दे रहे थे, उन्हें गोली लगी. इसके बाद वहां अफ़रा-तफ़री की स्थिति बन गई.
समाचार एजेंसी एएफ़पी ने पेरामेडिक्स के हवाले से कहा है कि मिगुएल को सिर में दो और घुटने में एक गोली लगी है.
मिगुएल की पत्नी मारिया क्लाउडिया ने लोगों से उनके लिए दुआ करने की अपील की है.
उनकी पार्टी सेन्ट्रो डेमोक्रेटिको ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि ये हमला एक राजनेता, कोलंबिया के लोकतंत्र और आज़ादी के लिए बड़ा ख़तरा है.
वहीं कोलंबिया की सरकार ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि "ये हमला सिर्फ़ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है."
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी इस हमले को सीधे लोकतंत्र पर हमला बताया है. (bbc.com/hindi)