अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप और मस्क के रिश्ते क्या सुधरेंगे, क्या बोले ट्रंप?
08-Jun-2025 8:30 AM
ट्रंप और मस्क के रिश्ते क्या सुधरेंगे, क्या बोले ट्रंप?

-ब्रैंडन ड्रेनॉन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अब उनका और एलन मस्क का रिश्ता ख़त्म हो चुका है.

शनिवार को एनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या उनका मस्क से क़रीबी रिश्ता अब ख़त्म हो गया है, तो उन्होंने कहा, "हां, मुझे ऐसा ही लगता है."

और जब उनसे अगला सवाल पूछा गया कि क्या वे यह रिश्ता ठीक करना चाहेंगे, तो उनका जवाब था, "नहीं."

ट्रंप का ये बयान सोशल मीडिया पर ट्रंप और मस्क के बीच हुए टकराव के बाद आया है.

ट्रंप और मस्क के बीच टकराव तब शुरू हुआ जब एलन मस्क ने ट्रंप की एक टैक्स और खर्च नीति की खुलकर आलोचना की, जो कि उनकी घरेलू नीतियों में अहम प्रस्ताव है.

ज़्यादातर रिपब्लिकन नेता अब भी ट्रंप के समर्थन में हैं.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि मस्क ने "बहुत ज़्यादा प्रतिक्रिया दी" है और शायद अब उन्हें पार्टी में दोबारा शामिल नहीं किया जाएगा.

वेंस ने एक पॉडकास्ट में भी कहा कि मस्क का ट्रंप पर हमला करना बड़ी ग़लती थी.

कई हफ़्तों से मस्क ट्रंप के "बिग ब्यूटीफ़ुल बिल" नामक विधेयक की आलोचना कर रहे थे, जब ये विधेयक कांग्रेस में पारित होने की प्रक्रिया में था.

मस्क का कहना था अगर ये बिल पास हो गया तो ये राष्ट्रीय घाटे में ख़रबों डॉलर का इजाफ़ा करेगा और उन्होंने डीओजीई के प्रमुख के तौर पर जो काम किया है, ये उसे कमज़ोर करता है.

मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे "घिनौना घोटाला" कहा, हालांकि उन्होंने सीधे ट्रंप का नाम नहीं लिया.

लेकिन गुरुवार को ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि वे मस्क के व्यवहार से "निराश" हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट