अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: गैस सिलेंडर विस्फोट में छह लोगों की मौत, दो लड़िकयां घायल
07-Jun-2025 9:59 PM
पाकिस्तान: गैस सिलेंडर विस्फोट में छह लोगों की मौत, दो लड़िकयां घायल

पेशावर, 7 जून। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को गैस सिलेंडर विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आपात बचाव सेवा ‘खैबर पख्तूनख्वा रेस्क्यू’ 1122 के प्रवक्ता बिलाल अहमद फैजी ने बताया कि यह घटना मर्दान जिले की अराम कॉलोनी में हुई और विस्फोट से दो मंजिला मकान ढह गया।

फैजी ने बताया, “इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।’’

उन्होंने बताया कि विस्फोट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बचाव दल ने मलबे में फंसे घायलों को बाहर निकाला।

मर्दन के उपायुक्त अजमतुल्ला वजीर, जिला आपात अधिकारी सैयद शोएब मंसूर और सहायक आयुक्त जुनैद खालिद घटनास्थल पर मौजूद थे तथा उन्होंने पूरे अभियान की निगरानी की।

मृतकों को निकालने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने सहित सात घंटे में अभियान पूरा हो गया। (भाषा)


अन्य पोस्ट