अंतरराष्ट्रीय

इसराइल ने कहा- ग़ज़ा से थाई बंधक का शव बरामद
07-Jun-2025 8:47 PM
इसराइल ने कहा- ग़ज़ा से थाई बंधक का शव बरामद

बारबरा प्लैट अशर और इयान ऐकमैन

इसराइली रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने कहा है कि अक्तूबर 2023 में हमास के हमले के दौरान बंधक बनाए गए थाईलैंड के नागरिक का शव बरामद कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह इलाके में एक विशेष ऑपरेशन के दौरान नत्तापोंग पिंटा का शव बरामद किया गया. 35 साल के पिंटा दक्षिणी इसराइल में एक खेतीहर मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे, जब उनका अपहरण किया गया था.

एक इसराइली सैन्य अधिकारी ने कहा कि ऐसी संभावना है, अपहरण के पहले महीने के दौरान ही पिंटा की मौत हो गई थी. विशेष ऑपरेशन से पहले, यह पता नहीं था कि पिंटा की मौत हो चुकी है या ज़िंदा हैं.

इससे पहले, इसराइली आर्मी ने इसी हफ़्ते ग़ज़ा में दो इसराइली अमेरिकियों का शव बरामद किया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट