अंतरराष्ट्रीय
बांग्लादेश में इस साल नहीं होंगे चुनाव, मोहम्मद यूनुस ने बताई तारीख
07-Jun-2025 9:19 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने देश में चुनाव की संभावित तारीख़ की घोषणा कर दी है.
बीबीसी बांग्ला के मुताबिक़ शुक्रवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अगले राष्ट्रीय चुनाव अप्रैल 2026 के पहले पखवाड़े में होंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि इस घोषणा के आधार पर चुनाव आयोग उचित समय पर चुनावों के लिए विस्तृत रोडमैप उपलब्ध कराएगा.
बांग्लादेश की मुख्य पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) समेत कई राजनीतिक दल चुनावी रोडमैप की लगातार मांग कर रहे थे. बीएनपी इस साल दिसंबर तक चुनाव कराने की मांग कर रही थी.
हालांकि, मोहम्मद यूनुस ने कई बार कहा कि चुनाव इस साल के दिसंबर से अगले साल जून के बीच होने चाहिए.
इस मुद्दे पर उन्होंने हाल ही में अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात की थी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


