अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप और मस्क के बीच तीखी बयानबाज़ी के बाद टेस्ला के शेयरों में गिरावट
06-Jun-2025 9:17 AM
ट्रंप और मस्क के बीच तीखी बयानबाज़ी के बाद टेस्ला के शेयरों में गिरावट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति एलन मस्क के बीच तीखी बयानबाज़ी का असर टेस्ला कंपनी के शेयरों पर पड़ा है.

गुरुवार को कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. मस्क की इस कंपनी शेयर गुरुवार को 14 फ़ीसदी गिर गए, जिससे कंपनी की क़ीमत में क़रीब 150 अरब डॉलर की कमी आई है.

जानकारों के अनुसार यह पिछले कई महीनों में टेस्ला के लिए सबसे बुरा दिन रहा.

यह नुक़सान इस बात का संकेत है कि अगर मस्क का सरकार से टकराव बढ़ा तो उनका काफ़ी नुक़सान हो सकता है.

जानकार मानते हैं मस्क उस सरकार से टकरा रहे हैं जो अपने विरोधियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए जानी जाती है.

ट्रंप और एलन मस्क में विवाद बढ़ने के बीच ट्रंप ने एलन मस्क की कंपनियों, जैसे स्पेस एक्स को दिए गए सरकारी कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म करने की धमकी दी है.

इस पर मस्क ने जवाब दिया, "जो करना है कीजिए, मुझे फ़र्क नहीं पड़ता!"

ट्रंप और एलन मस्क के बीच मतभेद सबसे पहले सोशल मीडिया पर सबके सामने आए.

दोनों के बीत मतभेद पहले तो नीतियों को लेकर बहस से शुरू हुए, लेकिन जल्दी ही दोनों ने एक दूसरे पर निजी हमले करने शुरू कर दिए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट