अंतरराष्ट्रीय

बिलावल भुट्टो ने कहा- पाकिस्तान शांति चाहता है, लेकिन शर्तों पर नहीं
04-Jun-2025 10:49 AM
बिलावल भुट्टो ने कहा- पाकिस्तान शांति चाहता है, लेकिन शर्तों पर नहीं

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन और संयुक्त राष्ट्र गए पाकिस्तानी डिप्लोमेटिक मिशन के प्रमुख बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ शांति चाहता है, लेकिन शर्तों पर नहीं.

न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पाकिस्तानी संसदीय प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख बिलावल भुट्टो ने कहा, "भारत ने बिना जांच और सबूत के पहलगाम घटना के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया, जबकि प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भारत को पहलगाम घटना की जांच में मदद की पेशकश की थी."

उन्होंने कहा कि भारत ने सीमा का उल्लंघन किया और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया.

भुट्टो ने कहा, "पाकिस्तान सभी तरह के आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है. आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध में हमने भारी क़ीमत चुकाई है."

बिलावल भुट्टो ने कहा, "हमने देखा कि हाल ही में तनाव (भारत-पाकिस्तान के बीच) कितनी तेज़ी से बढ़ा. दो परमाणु शक्तियां युद्ध के कगार पर थीं. हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने युद्ध विराम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट