अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन का दावा- रूस को क्राइमिया से जोड़ने वाले पुल को उड़ाया
04-Jun-2025 9:33 AM
यूक्रेन का दावा- रूस को क्राइमिया से जोड़ने वाले पुल को उड़ाया

UKRAINE SBU


यूक्रेन की सुरक्षा सेवा का कहना है कि उन्होंने तड़के एक ऑपरेशन में उस पुल को नुक़सान पहुंचाया है, जो रूस को क़ब्जे़ वाले क्राइमिया से जोड़ता है.

यूक्रेन ने कहा कि कई महीनों तक तैयारी करने के बाद पुल के नीचे पानी में क़रीब 1100 किलोग्राम विस्फोटक लगाया गया था, जिसे मंगलवार सुबह 5 बजे रिमोट से उड़ाया गया.

यूक्रेन ने दावा किया है कि इस धमाके में पुल के खंभों को नुक़सान पहुंचा है. केर्च जलडमरूमध्य पर आवाजाही दो बार तीन-तीन घंटे के लिए रोकी गई, लेकिन अब फिर से शुरू हो चुकी है.

यह पुल रूस की सेना के लिए यूक्रेन में सामान और हथियार पहुंचाने का एक अहम रास्ता है. जिसे युद्ध शुरू होने के बाद इस घटना से पहले दो बार और निशाना बनाया जा चुका है.

रविवार को यूक्रेन ने रूस के चार एयरबेस पर बड़ा ड्रोन हमला किया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हमले में रूस के एक-तिहाई रणनीतिक बम वाले विमान नष्ट हो गए.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट