अंतरराष्ट्रीय

फ्रांस के सबसे कुख्यात पीडोफाइल ले स्कॉरनेक को 20 साल की सज़ा
29-May-2025 9:30 AM
फ्रांस के सबसे कुख्यात पीडोफाइल ले स्कॉरनेक को 20 साल की सज़ा

फ्रांस की एक अदालत ने सैकड़ों बच्चों का यौन शोषण करने वाले पूर्व सर्जन जोएल ले स्कॉरनेक को 20 वर्ष की जेल की सज़ा सुनाई है.

पूर्व सर्जन ने इस बात को स्वीकार कर लिया कि उन्होंने 1989 से 2014 तक सैकड़ों मरीजों का यौन शोषण किया था. इसमें से अधिकतर बच्चे थे.

ले स्कॉरनेक ने मार्च में ही आरोपों को स्वीकार कर लिया था.

न्यायाधीश औडे बुरेसी ने कहा कि अदालत ने इस तथ्य को ध्यान में रखा है कि पूर्व सर्जन मुख्य रूप से अस्वस्थ, कमजोर और बेहोश लोगों को अपना शिकार बनाता था.

74 वर्षीय ले स्कॉरनेक को फ्रांस का सबसे कुख्यात पीडोफाइल (बच्चों का यौन शोषण करने वाला) करार दिया गया है.

ले स्कॉरनेक ने 2020 में अपनी दो भतीजियों सहित चार बच्चों का यौन उत्पीड़न किया था. इस मामले में वह पहले ही 15 साल की सज़ा काट रहे हैं.

कुछ पीड़ितों की वकील फ्रांसेस्का सत्ता ने कहा, "इस मुकदमे में पीड़ितों की संख्या की तुलना में 20 वर्ष की सज़ा बहुत कम है. अब समय आ गया है कि कानून में बदलाव किया जाए ताकि अधिक सज़ा हो सके."  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट