अंतरराष्ट्रीय

स्पेसएक्स का सबसे विशाल रॉकेट, लॉन्चिंग के बाद हुआ क्रैश
28-May-2025 8:35 AM
स्पेसएक्स का सबसे विशाल रॉकेट, लॉन्चिंग के बाद हुआ क्रैश

स्पेसएक्स के विशालकाय स्टारशिप रॉकेट की ताज़ा परीक्षण उड़ान फिर से विफल हो गई है.

यह अंतरिक्ष यान अब तक का सबसे बड़ा औप शक्तिशाली रॉकेट था. इसे मंगल ग्रह पर कॉलोनी स्थापित करने की एलन मस्क की महत्वाकांक्षाओं के लिए अहम बताया जा रहा था.

नॉर्थ अमेरिका के बीबीसी संवाददाता पीटर बोवेस के अनुसार, स्टारशिप की यह 9वीं परीक्षण उड़ान थी. मानव रहित रॉकेट टेक्सस से सफलतापूर्वक लॉन्च हुआ था.

लॉन्च के कुछ देर बाद ही कक्षा में कुछ समस्या आ गई और रॉकेट पृथ्वी के वायुमंडल में अपनी योजनाबद्ध वापसी से पहले ही अनियंत्रित हो गया.

स्पेसएक्स के बयान के अनुसार, अंतरिक्ष यान तेज़ी से विखंडित हो गया और हिंद महासागर में गिरने से पहले ही टूट कर बिखर गया.

एक्स पर एक पोस्ट में कंपनी ने कहा कि इस परीक्षण से उसे स्टारशिप की विश्वसनीयता में सुधार करने में मदद मिलेगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट