अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
कान, 24 मई। दक्षिण-पूर्वी फ्रांस में शनिवार की सुबह बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से बहुप्रतीक्षित पाल्मे डी ओर समारोह सहित कान फिल्म महोत्सव के समापन समारोह के सुचारु आयोजन पर संकट मंडराने लगा।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने आगजनी की आशंका को लेकर जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने बताया कि समारोह से कुछ घंटे पहले, स्थानीय समयानुसार अपराह्न तीन बजे के आसपास बिजली बहाल कर दी गई, क्योंकि समुद्र तट पर लगे लाउडस्पीकर से संगीत फिर से बजने लगा था। बिजली बहाल पर स्थानीय लोगों ने नारे लगाकर खुशी व्यक्त की।
इससे पहले बिजली वितरण कंपनी आरटीई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में बताया कि शनिवार सुबह एक हाई-वोल्टेज लाइन गिर जाने के कारण आल्प्स-मेरीटाइम्स विभाग के अंतर्गत आने वाले करीब 160,000 घरों की बिजली गुल हो गई।
यह समस्या कान के निकट एक विद्युत उपकेंद्र में रात में लगी आग के कुछ घंटों बाद आई, जिससे ग्रिड पहले ही अस्थिर हो गया था।
फ्रांसीसी राष्ट्रीय जेंडरमेरी के एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम इस आशंका की जांच कर रहे हैं कि कहीं आग जानबूझकर तो नहीं लगाई गई।’’
आल्प्स-मेरीटाइम्स विभाग के प्रीफेक्ट लॉरेंट हॉटियाक्स ने एक बयान में, ‘‘ बिजली अवसंरचना को गंभीर क्षति पहुंचाने के कृत्यों की निंदा की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन कृत्यों के अपराधियों की पहचान करने, उनका पता लगाने, उन्हें गिरफ्तार करने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं।’’
कान फिल्म महोत्सव के आयोजकों ने पुष्टि की कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने से शनिवार की प्रारंभिक गतिविधियां प्रभावित हुईं। आयोजकों ने बताया कि क्रोइसेट के मुख्य आयोजन स्थल पैलेस डेस फेस्टिवल्स को जनरेटर का इस्तेमाल करना पड़ा।
बयान में कहा गया, ‘‘समापन समारोह सहित सभी निर्धारित कार्यक्रम और प्रदर्शन, योजनानुसार और सामान्य परिस्थितियों में आयोजित की जाएंगी।’’
इसमें कहा गया ‘‘ फिलहाल बिजली बाधित होने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। बिजली आपूर्ति को बहाल करने की कोशिश की जा रही है।’’
फिल्म महोत्सव के आयोजकों ने बताया कि आयोजन स्थलों में से एक सिनेम में फिल्म के प्रदर्शन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया।
कान और उसके आसपास के शहर एंटिब्स के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक लाइट सुबह 10 बजे के बाद काम करना बंद कर दीं, जिससे शहर में यातायात जाम और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। क्रोइसेट की अधिकांश दुकानें बंद रहीं और स्थानीय खानपान की दुकानें केवल नकद भुगतान स्वीकार किया। कान में ट्रेन सेवा भी बाधित रही।
अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने निवासियों से यात्रा के दौरान सतर्क रहने का आग्रह किया। (एपी)