अंतरराष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस की हालत गंभीर बनी हुई है. वेटिकन ने रविवार को एक बयान में बताया है कि पोप को अब भी ऑक्सीजन थेरेपी दी जा रही थी.
वेटिकन के बयान के मुताबिक़ ख़ून की जांच में पाया गया कि उनमें दिल से संबंधित शुरुआती और हल्की परेशानी भी पाई गई है.
इसके अलावा इस जांच में किडनी के जुड़ी समस्या का भी पता चला है.
वेटिकन के बयाने के मुताबिक़ रविवार को पोप फ्रांसिस की थ्रोम्बोकाइटोपेनिया की स्थिति स्थिर पाई गई, इसमें ख़ून में प्लेटलेट्स की मात्रा काफ़ी कम हो जाती है.
इससे पहले रविवार सुबह पोप ने एक बयान जारी कर कैथोलिक ईसाइयों से परंपरागत प्रार्थना करने को कहा, क्योंकि वो ख़ुद ऐसा नहीं कर पा रहे थे.
कई दिनों से सांस लेने में परेशानी के बाद पोप को 14 फ़रवरी को रोम के जेमेली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
हास्पिटल में उन्हें पहले ब्रॉन्काइटिस का उपचार दिया गया और बाद में उन्हें निमोनिया से पीड़ित पाया गया.
अर्जेंटीना के पोप फ्रांसिस रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख बनने वाले पहले लैटिन अमेरिकी और पहले जेसुइट हैं. (bbc.com/hindi)