अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में एक विमान क्रैश हुआ, घरों और गाड़ियों में लगी आग
01-Feb-2025 8:30 AM
अमेरिका में एक विमान क्रैश हुआ, घरों और गाड़ियों में लगी आग

अमेरिका के उत्तर-पूर्व फ़िलाडेल्फ़िया में एक छोटा विमान कई इमारतों से टकरा गया. इस कारण घरों और वाहनों में आग लग गई. कथित तौर पर ज़मीन पर भी लोग घायल हुए हैं.

अधिकारियों ने कहा है कि यह दुर्घटना शुक्रवार शाम हुई. इस दौरान विमान पर कई लोग सवार थे. शाम के व्यस्त समय के दौरान आपातकालीन सेवाओं के दल दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने जनता से अपील की है कि वो दुर्घटना स्थल से दूर रहें.

हालांकि, विमान के क्रैश होने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. विमान पर कौन सवार था या कोई ज़िंदा बचा है, इन बातों का पता भी अभी नहीं लग पाया है.

बीबीसी के अमेरिकी सहयोगी सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक़, यह विमान दुर्घटना रुज़वेल्ट मॉल से कुछ दूरी पर हुई. यह एक तीन मंज़िला शॉपिंग सेंटर है, जो पेंसिल्वेनिया शहर के घनी आबादी वाले इलाक़े में है.

फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक़, विमान लियरजेट 55 ने नॉर्थ-ईस्ट फ़िलाडेल्फ़िया एयरपोर्ट से शाम को लगभग साढ़े छह बजे (स्थानीय समयानुसार) उड़ान भरी थी और क़रीब चार मील से भी कम दूरी पर यह क्रैश हो गया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट