अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने की ब्रिटेन के पीएम की तारीफ़, कहा- वो ‘बहुत अच्छा काम’ कर रहे हैं
26-Jan-2025 9:12 AM
ट्रंप ने की ब्रिटेन के पीएम की तारीफ़, कहा- वो ‘बहुत अच्छा काम’ कर रहे हैं

-एंथनी ज़र्चर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर किएर स्टार्मर की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा, "पीएम स्टार्मर ने ‘अब तक बहुत अच्छा काम’ किया है और हमारी जोड़ी के बीच ‘बहुत अच्छे संबंध’ हैं."

ट्रंप ने यह बात एयरफ़ोर्स वन पर बीबीसी की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में कही. उन्होंने कहा कि वो ‘अगले 24 घंटे में’ फ़ोन करेंगे.

ट्रंप और स्टार्मर के बीच पहले भी कई मौक़ों पर मुलाक़ात हो चुकी है. सर किएर राष्ट्रपति अभियान के दौरान न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टावर भी जा चुके हैं.

हालांकि, ट्रंप के समर्थक और अरबपति एलन मस्क तो सर किएर के कड़े आलोचक रहे हैं. और कई बार उनको पद से हटाने का आह्वान कर चुके हैं.

ट्रंप ने कहा, “मैं उनको बहुत पसंद करता हूं. वह लिबरल हैं. मुझसे थोड़े अलग हैं. मगर, मुझे लगता है कि वह एक बहुत अच्छे इंसान हैं. और मुझे लगता है कि उन्होंने अब तक बहुत अच्छा काम किया है.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट