अंतरराष्ट्रीय

युद्धविराम की घोषणा के बाद हुए हमलों में 'ग़ज़ा में 122 लोगों की मौत'
19-Jan-2025 9:59 AM
युद्धविराम की घोषणा के बाद हुए हमलों में 'ग़ज़ा में 122 लोगों की मौत'

हमास की नागरिक सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि 15 जनवरी 2025 को युद्धविराम के एलान के बाद ग़ज़ा में मारे गए लोगों की संख्या 122 पहुंच गई है.

हमास केप्रवक्ता महमूद बसल का कहना है कि मरने वालों में 33 बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा इस समय के दौरान 270 से भी ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं.

हमास ने युद्धविराम लागू होने से पहले भी इसराइली हमले जारी रहने का आरोप लगाया था.

बच्चों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ़ की एक कार्यकर्ता ने भी बीबीसी से कहा था कि ग़ज़ा के आसमान में उड़ रहे ड्रोनों की आवाज़ से उनकी आंख खुली थी.

फ़लस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा की शनिवार की सुबह जारी एक रिपोर्ट में, दक्षिणी ग़ज़ा के अल-क़रारा में शुक्रवार देर रात इसरायली हमले में पांच लोगों के मारे जाने की ख़बर आई है.

हालांकि बीबीसी इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर पाया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट