अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप को एबीसी न्यूज़ देगा 15 मिलियन डॉलर, क्या है पूरा मामला?
15-Dec-2024 8:37 AM
डोनाल्ड ट्रंप को एबीसी न्यूज़ देगा 15 मिलियन डॉलर, क्या है पूरा मामला?

-रॉबिन लेविन्सन-किंग

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ टिप्पणी के मामले में दर्ज मानहानि केस को निपटाने के लिए एबीसी न्यूज़ 15 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगा.

एबीसी न्यूज़ के स्टार एंकर जॉर्ज स्टेफ़ानोपॉलीस ने इस साल दस मार्च को एक इंटरव्यू के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा था कि ट्रंप 'रेप के लिए ज़िम्मेदार' पाए गए हैं.

एबीसी न्यूज़ पैसे देने के साथ ही ‘खेद' प्रकट करते हुए एक बयान भी प्रकाशित करेगा.

इसके अलावा ट्रंप की क़ानूनी फीस के लिए भी वो 1 मिलियन डॉलर देगा.

एबीसी न्यूज़ के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी खुश है कि वो मुकदमा खारिज करने के लिए एक समझौते पर पहुँच गई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट