अंतरराष्ट्रीय

कैथोलिक ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ़्रांसिस ने सीरिया के लोगों के लिए क्या कहा?
12-Dec-2024 8:38 AM
कैथोलिक ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ़्रांसिस ने सीरिया के लोगों के लिए क्या कहा?

कैथोलिक ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ़्रांसिस ने सीरिया की स्थिति पर बयान दिया है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार पोप फ़्रांसिस ने कहा है कि वह प्रार्थना करते हैं कि सीरिया के लोग शांति, सुरक्षा और आपसी सम्मान के साथ रहें.

पोप फ़्रांसिस ने कहा, "मैं प्रार्थना करता हूं कि अलग-अलग धर्मों के लोग इतने सालों तक युद्ध से पीड़ित रहे. वो अब देश की भलाई के लिए मित्रता और आपसी सम्मान के साथ सीरिया में रहें."

पोप फ़्रांसिस ने सीरिया के एक ऐसे राजनीतिक समाधान पर पहुंचने की उम्मीद भी जताई है जो कि देश की ज़िम्मेदारी को निभाते हुए उसे स्थिरता और एकता की ओर लेकर जाएगा.

वहीं सीरिया के नए अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद अल-बशीर ने इटली के एक अख़बार 'कोरिएरे डेला सेरा' को दिए एक इंटरव्यू में दुनिया भर में शरणार्थियों के तौर पर रह रहे सीरियाई लोगों से देश वापस लौटने की अपील की है.

इंटरव्यू में सीरिया के अंतरिम प्रधानमंत्री ने कहा, "हयात तहरीर अल-शाम की सरकार को विरासत में सीरिया का एक भ्रष्ट प्रशासन मिला है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट