अंतरराष्ट्रीय

देश में मार्शल लॉ लगाने की असफल कोशिश करने वाले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति बोले- 'अंत तक लड़ूंगा'
12-Dec-2024 8:34 AM
देश में मार्शल लॉ लगाने की असफल कोशिश करने वाले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति बोले- 'अंत तक लड़ूंगा'

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने गुरुवार को कहा कि वो 'अंत तक लड़ते रहेंगे'.

यून ने गुरुवार को टेलीविजन पर संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने पिछले हफ़्ते मार्शल लॉ घोषित करने के अपने चौंकाने वाले फ़ैसले का बचाव किया.

उन्होंने कहा कि उनका प्रयास लोकतंत्र के "पतन को रोकने" और विपक्ष की "संसदीय तानाशाही" का मुकाबला करने के लिए एक कानूनी फ़ैसला था.

दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति यून के इस्तीफ़े या महाभियोग की मांग लगातार बढ़ रही है. हालांकि यून ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वो पद नहीं छोड़ेंगे.

उन्होंने कहा, "चाहे मेरे ख़िलाफ़ जांच की जाए या महाभियोग लाया जाए, मैं अडिग रहूंगा. मैं अंत तक लड़ूंगा."

पिछले हफ़्ते मंगलवार और बुधवार के बीच यून सुक-योल ने देश में मार्शल लॉ लागू कर दिया था.

हालांकि, भारी विरोध के बाद उन्होंने छह घंटों के भीतर ही अपना फैसला वापस ले लिया था. यून के इस कदम के बाद दक्षिण कोरिया में उनका काफी विरोध हो रहा है और उनपर जांच चल रही है.

पुलिस ने बुधवार को राष्ट्रपति कार्यालय और पुलिस मुख्यालय में रेड मारी थी. पुलिस ने बताया था कि सियोल मेट्रोपोलिटन पुलिस और नेशनल असेंबली पुलिस गार्ड के दफ़्तरों में भी रेड मारी गई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट