अंतरराष्ट्रीय

इसराइल ने सीरिया के कई सैन्य ठिकानों पर किए दर्जनों हवाई हमले
10-Dec-2024 11:44 AM
इसराइल ने सीरिया के कई सैन्य ठिकानों पर किए दर्जनों हवाई हमले

-एलेक्स बिनले

सीरियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इसराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क समेत देश के विभिन्न इलाकों में स्थित कई सैन्य ठिकानों पर दर्जनों हवाई हमले किए हैं.

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्सर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने कहा है कि सीरिया के सैन्य ठिकानों पर सौ से ज़्यादा हमले किए गए हैं.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, रासायनिक हथियार बनाने वाले एक संदिग्ध रिसर्च सेंटर पर भी इसराइल ने हमला किया.

इसराइल का कहना है कि असद सरकार के जाने के बाद हथियारों को "चरमपंथियों के हाथों में जाने से रोकने" के लिए वह हमले कर रहा है.

एसओएचआर ने कहा है कि पिछले दो दिनों में इसराइल की तरफ से सीरिया में सैकड़ों हवाई हमले हुए हैं. इसमें दमिश्क स्थित एक सैन्य ठिकाने को भी निशाना बनाया गया है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसका इस्तेमाल ईरानी वैज्ञानिक रॉकेट बनाने के लिए किया करते थे.

सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक हुई, जिसमें सीरिया की वर्तमान स्थित पर चर्चा हुई.

रूस ने सीरिया की स्थिति पर चर्चा करने के लिए सुरक्षा परिषद की तत्काल बैठक बुलाई थी.

कहा जा रहा है कि सीरिया के बदलते हालात के बीच इसराइल की ओर गोलान हाइट्स पर अस्थाई कब्ज़े को लेकर रूस असहज है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट