अंतरराष्ट्रीय

यूनाइटेड हेल्थ केयर के सीईओ की हत्या के संदिग्ध को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया
10-Dec-2024 8:40 AM
यूनाइटेड हेल्थ केयर के सीईओ की हत्या के संदिग्ध को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया

अमेरिका में यूनाइटेड हेल्थ केयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ब्रायन थॉमसन की हत्या के संदिग्ध को पुलिस ने सोमवार को पेंसिल्वेनिया की अदालत में पेश किया.

अदालत ने अभियुक्त लुइगी मंगियोन की जमानत याचिका खारिज कर दी है. अभियुक्त पर पुलिस ने जालसाजी और बिना लाइसेंस के बंदूक रखने के अभियोग भी लगाए गए हैं.

पुलिस ने कहा है कि अभियुक्त लुइगी मंगियोन, सीईओ ब्रायन थॉमसन की हत्या का संदिग्ध भी है. पेंसिल्वेनिया के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें न्यूयॉर्क पुलिस से जल्द ही हत्या का मामला दर्ज किए जाने की उम्मीद है.

मैंगियोन को सोमवार की सुबह पेंसिल्वेनिया के अल्टोना के एक रेस्तरां ग्राहक ने देखा था. ग्राहक ने इसके बारे में एक कर्मचारी को बताया. इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया.

ब्रायन थॉमसन अमेरिका की सबसे बड़ी निजी बीमा कंपनी के सीईओ थे. उनकी हत्या बुधवार को मैनहट्टन में कर दी गई थी.

थॉमसन ने साल 2004 में कॉरपोरेट डेवलपमेंट के डायरेक्टर के तौर पर कंपनी में काम करना शुरू किया था. उन्हें अप्रैल 2021 में सीईओ बनाया गया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट